इस तरह से आप बन सकते हैं पी.ए.यू ऑर्गेनिक क्लब के सदस्य
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के अधीन पी.ए.यू ऑर्गेनिक क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए पाऊ लुधियाना के वैज्ञानिक सहयोग करते हैं। साल भर में समय-समय पर जैविक खेती से जुड़ी मीटिंग होती रहती हैं। पंजाब का कोई भी किसान इस क्लब का सदस्य बन सकता है। इसकी सदस्यता के लिए फॉर्म भर कर के.वी.के से अटेस्ट करवा कर जमा करवाना है फीस 1000/- रुपये है । मेंबरशिप फीस सिर्फ एक बार ही देना होगा। अधिक जानकारी और फॉर्म के लिए 8722000001 सम्पर्क करें।