अद्यतन विवरण

2521-beema-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab State Agricultural Marketing Board
2020-07-27 16:36:22

आयुष्मान भारत सरबत्त सेहत बीमा योजना

पंजाब के किसानों के लिए 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

आयुष्मान भारत सरबत्त सेहत बीमा योजना 2020—21

जे फॉर्म और गन्ना तोल पर्ची धारक किसान और उसके पारिवारिक सदस्यों के लिए इस योजना के तहत दिल के आप्रेशन, कैंसर का इलाज, घुटना बदलाने और दुर्घटना आदि के मामलों सहित 1396 बीमारियों के सूचिबद्ध 546 निजी और 208 सरकारी हस्पतालों में 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

कौन से किसान लाभ ले सकते हैं?

  • 1 जनवरी 2020 के बाद बेची हुई फसल से प्राप्त जे फॉर्म धारक किसान

                                                   या

  • 1 नवंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक चीनी मिलों को बेचे कमाद की गन्ना तोल पर्ची धारक किसान

आवेदन कैसे और कहां देना है?

  • फॉर्म संबंधित मार्केट कमेटी दफ्तर/आड़तियों से प्राप्त किया जा सकता है

            या www.mandiboard.nic.in से डाउनलोड करें

  • दस्तावेज आवेदन सहित संबंधित मार्केट कमेटी दफ्तर/आड़तिया फर्म में जमा करवाए जा सकते हैं।

किसान परिवार के कौन से सदस्य लाभ के हकदार हैं?

घर का प्रधान, पति/पत्नी, माता/पिता, अविवाहित बच्चे, तलाकशुदा बेटी और उसके नाबालिग बच्चे, विधवा बहू और उसके नाबालिग बच्चे

आवेदन देने की आखिरी तिथि 5 अगस्त, 2020

स्कीम के बारे में और जानकारी टोल फ्री नंबर 1800—180—1551 से ली जा सकती है।

लाल सिंह

चेयरमैन, पंजाब मंडी बोर्ड