अद्यतन विवरण

7774-guava.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2023-05-31 13:43:56

अमरुद और अनार के फल से भरे पौधों की नीलामी

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, खेत्री खोज केंद्र (डब्बवाली रोड) बठिंडा में अमरुद के 870 और अनार के 70 फल से भरे पौधों की नीलामी तारीख 02.06.2023 को सुबह 9.30 बजे मौके पर की जाएगी। हर बोली देने वाली को बोली देने से पहले एडवांस के तौर पर 30,000 रूपये जमा करवाने पड़ेंगे। सफल बोली देने वाले को 1/3 राशि मौके पर ही जमा करवानी पड़ेगी। यूनिवर्सिटी के पास बिना कारण बताये किसी भी बोलिकार को स्वीकार या रद्द करने का हक होगा। फलदार पौधे किसी भी कार्य दिवस को देखे जा सकते हैं। बाकि की शर्तें मौके पर ही बताई जाएंगी।