द्वारा प्रकाशित किया गया था कृषि विज्ञान केंद्र, बहोवाल (होशियारपुर)
2022-12-15 17:14:10
RIR नस्ल मुर्गियों की नीलामी
सभी को सूचित किया जाता है कि पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, के कृषि विज्ञान केंद्र, बहोवाल (होशियारपुर) में पोल्ट्री यूनिट से RIR नस्ल की 24 मुर्गियों (आयु 15 महीने) की नीलामी होगी जोकि तारीख 20-12-2022 को दोपहर 2.30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल फार्म में की जाएगी। इच्छुक किसान इन मुर्गियों को खरीदने के लिए छुट्टी वाले दी के इलावा किसी भी दिन जा सकते हैं। जो भी राशि तय की जाएगी वह उसी समय ही प्राप्त की जाएगी। यूनिवर्सिटी के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी व्यक्ति को मंजूरी दे सकती है या उसे ख़ारिज भी कर सकती है इनके इलावा अन्य शर्तें समय पर भी लागू हो सकती है।