द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
2021-03-05 14:30:58
PAU,लुधियाना की तरफ से मक्की की नई किस्म
मक्की
PMH 13: यह किस्म एक तरह से दोगली किस्म है। इसे खरीफ ऋतु में खेती के लिए सिफारिश किया गया है। इस किस्म के दाने संत्री रंग के होते हैं और यह किस्म लगभग 97 दिनों में पक जाती है। यह किस्म पत्ता झुलस रोग, चारकोल रॉट और मक्की के दाने के गड़ुएँ से दरमियानी सहने की समर्था रखती है। इसकी औसतन उपज 24 क्विंटल प्रति एकड़ है।