अद्यतन विवरण

7379-we.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apnikheti
2018-06-05 13:11:19

5 जून 2018 : विश्व पर्यावरण दिवस

आज का दिन पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हम सब इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि एक तंदरूस्त जीवन के लिए साफ हवा, पानी और धरती का होना बहुत ज़रूरी है। हमारे ग्रंथों में भी हवा, पानी और धरती को ऊंचा स्थान देकर हमें यही समझाया गया है। इन तीनों चीज़ों के बिना ज़िंंदगी की कल्पना करना भी असंभव है। यदि वर्तमान समय को देखा जाये तो यह तीनों कुदरती स्त्रोत बुरी तरह प्रदूषित हो चुके हैं। हालांकि इस प्रदूषण के लिए बहुत सारे कारक जिम्मेवार है, पर कुछ तथ्यों से यह सिद्ध हुआ है कि इस प्रदूषण का मुख्य कारक प्लास्टिक का प्रयोग आवश्यकता से अधिक करना है।

आज हम बाज़ार से कुछ भी खरीदते हैं, तो वह वस्तु हमें प्लास्टिक बैग या बक्से में पैक की हुई मिलती है। आइये इस पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक का प्रयोग घटाने के लिए कपड़े के बनाए थैलों या कागज़ के बनाए लिफाफों का प्रयोग करना शुरू करें।