विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99vegetables.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था GKMS,BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY
पंजाब
2020-11-10 14:16:38

सब्ज़ियों से संबंधित परामर्श

धनियाँ- धनियाँ की बुआई करें। राजेन्द्र स्वाती, पंत हरितिमा, कुमारगंज सेलेक्षन, हिसार आंनद धनियाँ की अनुषंसित किस्में है। पंक्ति में लगाने पर बीज दर 18-20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा लगाने की दुरी 30 * 20 सेंटीमीटर रखें। बीज को 2.5 ग्राम बेविस्टीन प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें। अच्छे जमाव के लिए बीज को दररकर दो भागो में विभाजित कर बुआई करें।

राजमा- राजमा की बुआई करें। इसके लिए उदय (PDR- 14), अम्बर (IIPR-96-4) एवं उत्कर्ष (IPR-98-5) किस्में अनुसंषित है। बीज बुआई की दुरी 30*10 सेंटीमीटर रखें। बुआई से पहले खेत की जुताई में 50 किलोगा्रम नेत्रजन, 50 किलोगा्रम फाॅसफोरस, 30 किलोग्राम पोटास एवं 20 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग करें। बीज को 2 ग्राम बेविस्टीन प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।

मटर- मटर की बुआई करें। इसके लिए रचना, मालवीय मटर-15, अपर्णा, हरभजन, पूसा प्रभात एवं भी ऐल-42 किस्में अनुसंषित है। बीज दर 75-80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा लगाने की दुरी 30*10 सेंटीमीटर रखें।बीज को उचित राइजोबियम कल्चर (5 पैकेट प्रति हेक्टेयर) से उपचारित कर बुआई करे।पशुओं को रात में खुले स्थान पर नहीं रखें।  पशुओं को खाने में सुबह-शाम एक चम्मच नमक का प्रयोग करें।