विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99lehsun.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुज़फ्फरनगर
पंजाब
2020-10-20 14:16:07

लहसुन की खेती से संबंधित परामर्श

लहसुन की खेती-

  • लहसुन की फसल में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए पेंडीमेथालिन 38.7 % CS @ 700 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से बुआई के 3 दिनों के बाद उपयोग करना चाहिए। 
  • ऑक्साडार्गिल 80 % WP @ 50 ग्राम प्रति एकड़ की दर से बुआई के 10 से 15 दिनों के बाद लहसुन में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए उपयोग करें। 
  • प्रोपेक्यूज़ाफोप 5 % +ऑक्सीफ्लोरफिन 12% EC @ 250 से 350 मिलीलीटर प्रति एकड़ फसल में लगाने के 25 से 30 दिनों के बाद और 40 से 45 दिन बाद उपयोग करें।