विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99dhingri_mushroom.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुजफ्फरनगर
पंजाब
2020-10-22 15:49:15

मशरूम से संबंधित परामर्श

मशरुम की बिजाई कैसे करें-

प्रिय किसान आइए आइये आज के सन्देश में जानते ढींगरी मशरुम की बिजाई कैसे करें सबसे पहले 10 से 12 किलोग्राम गीले भूसे के लिए 250 से 300 ग्राम बीज लें फिर गीला भूसा और बीज को एक प्लास्टिक के टब में अच्छी तरह से मिलाकर पॉलीथिन के थैलों 25 से 30 सेंटीमीटर में 4 से 6 किलोग्राम भर दें। भरे हुए थैलों का मुँह मोड़ कर बंद कर दें थैले की चारों तरफ तथा पेंदे में 12 से 15 छोटे-छोटे 5 मिलीलीटर व्यास वाले छेद बना दे जिससे कि अवशोषित ज्यादा पानी बाहर निकल जाए एवं माईसीलियम कि बढ़वार के लिए उपयुक्त तापमान प्राप्त हो सके थैलों को मोड़कर बंद कर लिए जाता है या ऊपरी सतह पर कागज़ से ढक दिया जाता है जिससे कि गीले भूसे की नमी बनी रहे तत्पश्चात इन बैगों को उतपसदं कक्ष में रख दिया जाता है।