विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99bihar_crops.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-04-16 12:05:11

मक्का, मूंग और पशुपालन वाले किसानों के लिए सुझाव

मक्का- बसंतकालीन मक्का की फसल जो घुटने की उचाई के बराबर हो गई हो, मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें एवं आवश्यक नमी हेतु सिंचाई करें। कीट- व्याधियों से फसल की बराबर निगरानी करते रहें। 

मूंग- गरमा मूंग तथा उरद की बुवाई संपन्न करें। खेत की जुताई में 20 किलोग्राम नत्रजन, 45 किलोग्राम स्फूर, 20 किलोग्राम पोटाश तथा 20 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। मूंग के लिए पूसा विशाल, सम्राट, SML 668, HUM 16 एवं सोना तथा उर्द के लिए पंत उड़द- 19, पंत उड़द- 31 किस्में बुवाई के लिए अनुशंषित है। 

पशुपालन- गर्मियों में दुधारू पशुओं को सूखा चारा की मात्रा कम दें और दाना की मात्रा बढ़ा दें। दाने में तिलहन अनाज का प्रयोग करें।