विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_crops.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुजफ्फरनगर
पंजाब
2020-10-21 15:48:03

फसलों से संबंधित परामर्श

प्याज़ की खेती की अच्छी तकनीक-

  • रबी और खरीफ दोनों मौसम में प्याज़ की खेती की जाती है।
  • खरीफ की बुबाई मई-जून और रबी की बुबाई नवंबर-दिसंबर में की जाती है।
  • सिंचाई 8 से 10 दिन पर जरूर करें।
  • प्याज़ की कटाई 140 से 150 दिन में जरूर करें।

कीटनाशक- प्रति लीटर पानी में 2 ग्राम मैनकोज़ेब या जाईनेब मिलाकर छिड़काव करें।