विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99livestock.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-06-10 12:32:44

पशुपालन का काम देखने किसान भाई रखें इन बातों का ध्यान

पशुपालन- डेयरी किसानों की सलाह दी जाती है की वे अपने पशुओं को रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया और ब्लैक क्वार्टर के खिलाफ टीका लगवाएं। पशुशाला को साफ़-सुथरा रखें तथा पशुशाला में मक्खी एवं धूल न हो। दूध इकठ्ठा करने वाले बर्तन को साफ़, स्वस्छ और रोगाणु मुक्त रखें। किसानों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे दूध संग्रह करने वाले बर्तन सकीण मुँह वाले बर्तन को उपयोग में लाएं।