विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुजफ्फरनगर
पंजाब
2020-10-21 15:40:29

प्याज़ की खेती से संबंधित परामर्श

प्याज़ की रोपाई से पहले भूमी शोधन-

  • प्याज़ की पौध को मुख्य खेत में लगाने से पहले मुख्य खेत की तैयारी करना बहुत आवश्यक होता है। 
  • खेत की तैयारी के लिए FYM @ 4 से 6 टन प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में कार्बन तत्व की पूर्ति के लिए खेत में भुरकाव करें। 
  • एसएसपी @ 60 किलो प्रति एकड़ की दर से फास्फोरस, कैल्शियम, सल्फर तत्वों की पूर्ति के लिए खेत में भुरकाव करें। 
  • DAP @ 25 किलो प्रति एकड़ की दर से जड़ों के अच्छे वृद्धि एवं विकास के लिए खेत में भुरकाव करें। 
  • पोटाश @ 40 किलो प्रति एकड़ की दर से फसल में एवं मिट्टी में पोटाश की पूर्ति के लिए खेत में भुरकाव करें।