विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99bikaner_crops_06th_may.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner
पंजाब
2021-05-06 09:51:59

प्याज और कपास की खेती करने वाले किसान अवश्य ध्यान दें

आने वाले दिनों में हल्की वर्षा होने के साथ दिन व रात के तापमान में कमी होने, कम आपेक्षित आद्रता के साथ तेज गति की हवाएं चलने और आंशिक बदल रहने की संभावना है। किसान भाई कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें।

प्याज- प्याज की फसल (विशेष रूप से बीज उत्पादन कार्यक्रम में) पीली पत्ती काले धब्बे के साथ बीमारी का प्रकोप होने पर 0.2 प्रतिशत (2 ग्राम प्रति लीटर पानी) Mancozeb दवा का छिड़काव करें।

कपास- इस महीने के 20 मई तक का समय अमेरिकन/ बी टी कपास की बुवाई के लिए सर्वोत्तम है।

  • देसी कपास की बुवाई का उचित समय है।
  • देसी कपास की बुवाई में कतार से कतार की दुरी सवा 2 फीट व पौधे से पौधे की दूरी 2 फीट रखें।