द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-06-23 12:45:14
धान की बुवाई करते समय किसान भाई इन बातों का रखें ध्यान
धान- पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान भाई अपने खेतों में मेढ़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें। धान की बीजस्थली में जो बिछड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हो, खरपतवार निकालकर तथा प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीजस्थली के लिए 5 किलो अमोनियम सल्फेट अथवा किलो यूरिया का उपरिवेषन मौसम साफ रहने पर करें।
अगात एवं मध्यम धान की किस्में, जिनकी किसान भाई सीधी बुवाई करना चाहते हैं ऐसे किसान भाई खेत में ही धान को छिड़काव विधी से सीधी बुवाई करें। यदि खेत सुखा है तो सीडड्रील मशीन से या छिड़काव विधी से बुवाई कर सकते हैं। सूखे खेत में सीधी बुवाई करने पर बुवाई के 48 घंटें के अंदर खरपतवारनाशी दवा पेन्डिमेथीलीन 1.0 लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। यदि बुवाई के बाद बारिश शुरू हो जाती है तो पेन्डिमेथीलीन दवा का छिड़काव न कर वैसी हालत में बुवाई के 10-15 दिनों के बीच में नॉमिनी गोल्ड (बिसपायरिबेक सोडियम 10 SC) दवा का 100 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना नही भूलें।