द्वारा प्रकाशित किया गया था CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
पंजाब
2021-10-09 14:11:22
टमाटर, फूलगोभी और मटर की सब्जी की खेती करने वाले किसान भाई ध्यान दें
टमाटर- टमाटर की फसलों में शूट और फ्रूट बोरर की अपेक्षा की जाती है, संक्रमित फल और अंकुर को इकठ्ठा किया जाना चाहिए और मिट्टी के अंदर दबा देना चाहिए, टमाटर की फसलों में पक्षी के पर्चे लगाने की सलाह दी जाती है ताकि फलों के कीड़ों को नियंत्रित किया जा सके। फ्रूट बोरर की निगरानी के लिए फेरोमोन ट्रैप @ 2 से 3 ट्रैप प्रति एकड़ फसल की स्थापना की सलाह दी जाती है।
फूलगोभी- फूलगोभी की नर्सरी लगाने का समय है तैयार नर्सरी को खेतों में प्रतिरोपण कर सकते है।
मटर- जल्दी मटर के लिए तैयार करना शुरू किया जाए और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज की व्यवस्था करने की सलाह दी जाए। बुवाई से पहले बीज को बाविस्टिन 50 WP (2.5 ग्राम प्रति किलो बीज) के साथ उपचार करें।