द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-05-24 11:08:34
किसान भाई टमाटर, शिमला मिर्च, अदरक, भिंडी और बैंगन आदि सब्जियों की बुवाई शुरू कर दें
मौसम परिवर्तनशील रहेगा इसलिए किसानों को सिंचाई रोकने की सलाह दी जाती है, साथ ही पौधों, सब्जियों और नर्सरी आदि को ओलावृष्टि से बचने की व्यवस्था करें, इन फसलों से वर्षा जल निकासी की आवश्यक व्यवस्था करें।
सब्जियां- अदरक और भिंडी की बुवाई करें। टमाटर, शिमला मिर्च और बैंगन की रोपाई यदि पहले न की गई हो तो ही करें। फ्रेंच बीन, करेला ककड़ी और लोकी की बुवाई अवश्य करें।