आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है अत: किसान भाई मौसम को ध्यान में रखते हुए तैयार सब्ज़ियों की तुड़ाई की उचित व्यवस्था करें। कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। अत: किसान भाई सब्जी फसलों में, गुड़ाई के पश्चात पलवार का प्रयोग करें ताकि नमी सरंक्षण हो सके।
मटर- माध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सिंचित दशा में तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में असिंचित दशा में मटर की बुबाई करें।
सरसों- सिंचित अवस्था में काली सरसों की बुबाई करें।
अरहर- घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार फसल की कटाई कर लें तथा 2 से 3 दिन सुखाने के बाद गहाई कर दाने अलग कर लें। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फलियों में दाना बनने की अवस्था में हल्की सिंचाई कर लें।