विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99soil.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुज़फ्फरनगर
पंजाब
2020-10-16 11:39:52

किसानों के लिए फसल और मिट्टी की जांच से संबंधित परामर्श

मिट्टी में नमी रहने पर मिट्टी और फसल पर प्रभाव-

  • कभी कभी मौसम परिवर्तन के कारण जब अधिक बारिश होती है, तब खेत की मिट्टी में बहुत अधिक नमी हो जाती है । 
  • अधिक नमी के कारण मिट्टी में कवक जनित रोगो एवं जीवाणु जनित रोगों का प्रकोप होने की बहुत अधिक संभावना रहती है। 
  • फसलों में पीलापन, पत्ते मुड़ना, फसल का समय से पहले मुरझाना, फलों का अपरिपक्व अवस्था में ही गिरना, अधिक नमी के कारण होता है। 
  • खेत की मिट्टी में अत्यधिक नमी होने से फसल में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसके कारण फसल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है। 
  • किसान भाई मिट्टी की जांच आवश्यक कराएं।