विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mushroom.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महकसिंह मुजफ्फरनगर
पंजाब
2020-10-22 16:31:06

किसानों के लिए परामर्श

मौसम के अनुसार ढींगरी मशरुम की प्रजातियों एवं बीज की मात्रा-

प्रिय किसान आज आइये आज के संदेस में जानते है मौसम के अनुसार ढींगरी मशरुम की प्रजातियों एवं बीज की मात्रा के बारे में प्राय: मशरुम,की कई प्रजातियां है जिनको मुख्यत: ठंड या गर्मियों में उगाया जा सकता है अत: जिस मौसम में ढींगरी की खेती करनी हो उसी के अनुसार प्रजाति का चुनाव कर लिया जाता है ठंडे मौसम में प्लूरोटस आस्ट्रीएट्स, प्लूरोटस फ्लोरिडा कार्नुकोपिया तथा प्लूरोटस एरेंजाई मुख्य है तथा गर्मियों में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस पर प्लूरोटस सजोरकाजू, प्लूरोटस सेपीड्स, प्लूरोटस फ्लेबी लेट्स मुख्य है ध्यान रहे कि बीज 30 दिन से पुराण नहीं होना चाहिए बीज की मात्रा ढाई सौ से 300 ग्राम प्रति 10 से 12 किलोग्राम गीले भूसे की दर से की जानी चाहिए।