बैंगन में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन- बैंगन की अधिक उपज के लिए खाद व उर्वरक मिटटी की जांच के आधार पर की गई सिफारिश के अनुसार करना चाहिए। समान्यता खेत तैयार करते समय 100 से 125 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद प्रति एकड़ मिटटी में अच्छी तरह मिला देनी चाहिए। इसके साथ-साथ 50 किलोग्राम डीएपी और 40 किलोग्राम मयूरेट ऑफ पोटाश प्रति एकड़ का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि मुद्रा में जिंक की कमी हो तो 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ रोपाई के पूर्व दें। यूरिया 25 किलोग्राम प्रति एकड़ रोपाई के 20 दिन बाद दें जबकि दूसरी मात्रा रोपाई के 45 दिन बाद दी जानी चाहिए।
मिर्च में पीली मकड़ी का नियंत्रण- मिर्च में पीली मकड़ी के नियंत्रण के लिए फेनजाक्विन 10 % ईसी 500 मिलीलीटर प्रति एकड़ 160 से 240 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।