द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-05-05 09:49:22
ओल की रोपाई के समय रखें इन बातों का ध्यान
पुर्वनुमानित अवधि में वर्षा होने की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को कृषि कार्यों में सावधानी रखने की सलाह दी जाती है, फ़िलहाल खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित रखें। कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ़ रहने पर ही करें।
ओल- ओल की फसल की रोपाई करें। रोपाई के लिए गजेंद्र किस्म अनुशंसित है, ओल के कटे हुए कन्द को Trichoderma Viridi दवा को 5.0 ग्राम प्रति लीटर गोबर के घोल में मिलाकर 20 से 25 मिनट तक डुबोकर रखने के बाद कन्द को निकालकर छाया में 10 से 15 तक सूखने दें उसके बाद उपचारित कन्द को लगाएं ताकि मिट्टी जनित बीमारी लगने की संभावना को रोका जा सके तथा अच्छी उपज प्राप्त हो सके।