विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cow_1543475588.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yaswant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry Nauni, Solan
पंजाब
2021-04-10 16:26:29

आने वाले दिनों के लिए पशुपालन से संबंधित परामर्श

पशु पालन विशिष्ट सलाह

गाय:- हरी घास की कमी के कारण पशुओं में खनिज और प्रोटीन की कमी हो सकती है जिससे पशुओं की गर्मी और गर्भधारण में असमर्थता हो सकती है। इसलिए किसानों को दैनिक फीड में 30-50 ग्राम खनिज मिश्रण जोड़ने की सलाह दी जाती है। जैसे-जैसे तापमान थोड़ा बढ़ेगा, बहरी परजीवियों का हमला हो सकता है। इन परजीवियों को नियंत्रित्र करने के लिए किसान पशुओं के शरीर पर साईपरमेथ्रिन@2-2.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें।