द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-04-06 10:00:29
Which crops should be sown for early kharif fodder?
रबी की फसलों की कटाई खत्म होते ही अगेते चारे के लिए बाजरा, मक्की, लोबिआ आदि की बिजाई कर दें। लोबिआ बहुत जल्दी तैयार होने वाला फलीदार चारा है। यह मक्की और बाजरा के साथ मिलाकर बोया जा सकता है। बरसीम की फसल जिससे तैयार करनी है, की आखिरी कटाई इस महीने में कर दें। बीज वाली फसल को जल्दी जल्दी पानी देते रहे। इसमें से काशनी और ओर नदीनों वाले पौधे की पुटाई करते रहें। बढ़िया फसल लेने के लिए लहसुन की फसल जब पूरी तरह फूल पर आ जाए तो पानी देना बंद कर दें ताकि और हरियाली न आये और बीज बढ़िया बने। कुछ भागों में सदाबहार चारे की बिजाई कर दें। इसके लिए नेपियर बाजरा और गिन्नी घास की बिजाई की जा सकती है।