द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-02-08 12:41:44
Wheat related advisory for February month
फरवरी महीने में गेहूं सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखित दी गई है:
दिसंबर में बोयी गई गेहूं को दूसरा पानी दे दें।
हल्की ज़मीनों के लिए नाइट्रोजन की तीसरी किश्त 27 किलो यूरिया प्रति एकड़ दूसरे पानी के साथ दें।
पत्ता रंग चार्ट का प्रयोग करके भी खाद डाली जा सकती है।
खेत में से पत्ते की कांगियारी से प्रभावित पौधे निकाल दें और नष्ट कर दें ताकि आगामी वर्षों में इसका प्रभाव खत्म हो जाए।
रोपड़ और होशियारपुर जिलों के किसान इन बीमारियों की तरफ विशेष ध्यान दें।
जब भी खेत में पीली कुंगी का हमला हो तो टिल्ट या शाइन या बंपर या सटिल्ट या कंपास या मार्कज़ोल 200 मि.ली. को 200 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करें।
यदि चेपे का हमला नुकसान करने की क्षमता तक पहुंच जाए तो 20 ग्राम एक्टारा/ताइयो 25 डब्लयु.जी. (थाइमैथोक्सम) को 80—100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ पर छिड़काव करें।