विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99agri.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-02-08 12:41:44

Wheat related advisory for February month

फरवरी महीने में गेहूं सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखित दी गई है: 

  • दिसंबर में बोयी गई गेहूं को दूसरा पानी दे दें।
  • हल्की ज़मीनों के लिए नाइट्रोजन की तीसरी किश्त 27 किलो यूरिया प्रति एकड़ दूसरे पानी के साथ दें।
  • पत्ता रंग चार्ट का प्रयोग करके भी खाद डाली जा सकती है।
  • खेत में से पत्ते की कांगियारी से प्रभावित पौधे निकाल दें और नष्ट कर दें ताकि आगामी वर्षों में इसका प्रभाव खत्म हो जाए।
  • रोपड़ और होशियारपुर जिलों के किसान इन बीमारियों की तरफ विशेष ध्यान दें।
  • जब भी खेत में पीली कुंगी का हमला हो तो टिल्ट या शाइन या बंपर या सटिल्ट या कंपास या मार्कज़ोल 200 मि.ली. को 200 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करें।
  • यदि चेपे का हमला नुकसान करने की क्षमता तक पहुंच जाए तो 20 ग्राम एक्टारा/ताइयो 25 डब्लयु.जी. (थाइमैथोक्सम) को 80—100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ पर छिड़काव करें।