विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mastitis.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-08-17 11:47:55

Ways to protect animals from Mastitis

  • पशुओं का दूध निकालते समय उसकी लेवटी और आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए। 
  • पशु का दूध सही ढंग से 5-10 मिनट में निकाल लेना चाहिए और थनों में दूध नहीं छोड़ना चाहिए। 
  • दूध निकालने के बाद थनों को बीटाडीन और ग्लिसरीन के 3:1 भाग के घोल में डुबोना चाहिए। 
  • पशु को दूध निकालने के बाद 20-30 मिनट तक खड़ा रखें। 
  • गाभिन पशुओं को डाक्टर की सलाह के अनुसार अंतिम दो महीनों में दूध छोड़ने के दौरान थनों में ट्यूब चढ़ानी चाहिए।
  • इन तरीकों से पशुओं को थन की गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।