द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-29 09:23:03
University's advice for Tomato, Peas and Chilli growers
टमाटर- टमाटर व मिर्च की फसल में रोपाई करने से पूर्व जड़ों को imidacloprid 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर 10-15 मिनट तक डुबाने के बाद रोपाई करें।
टमाटर व मिर्च की फसल मे अगेती रोपी गई फसल में सिंकुड़े हुए चित्तकबरे पत्ते दिखाई देने पर ग्रसित पौधों को निकालकर नष्ट करें तथा रस चूसने वाले कीड़ो के नियत्रंण हेतु सर्वागीं कीटनाशी का छिड़काव करें।
मटर- मटर में पौधों की सूखने एवं निचली पत्तियां पीले पड़ने की अवस्था में carbendazim 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर जड़ों की सिंचाई करें।
मिर्च- मिर्च की फसल मे रोपाई करने से पूर्व जड़ों को imidacloprid 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर 10-15 मिनट तक डुबाने के बाद रोपाई करें।
अगेती रोपी गई मिर्च की फसल में सिंकुड़े हुए चित्तकबरे पत्ते दिखाई देने पर ग्रसित पौधो को निकालकर नष्ट करें तथा रस चूसने वाले कीड़ो के नियत्रंण हेतु सर्वागीं कीटनाशी का छिड़काव करें।