द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-08-04 11:48:52
Trees to be planted in the rainy season
वन खेती - अधिकतर पेड़ जैसे कि सफेदा, कीकर, सूबाबुल, शीशम, ड्रेक, नीम और सागवान आदि के पौधे जुलाई-अगस्त (बरसाती मौसम) में लगाने चाहिए। पौधे लगाने के लिए गड्ढे का आकार 50×50×50 सेंटीमीटर जिसमें 50% गड्ढे की ऊपरी मिट्टी और 50 प्रतिशत गोबर की खाद मिलाकर भर लेनी चाहिए। पौधे का लिफाफा उतारकर गड्ढे के बीच लगाएं। यह ध्यान रखा जाए कि लिफाफा उतारने के समय जड़ और मिट्टी की चाकली को नुक्सान न हो, पौधा लगाकर उसी समय पानी लगा दें।