द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-02-26 11:07:23
Tips to protect Oil seed crop form pests
राया की फलियों को सफेद कुंगी और झुलस रोग से बचाने के लिए 0.25% रिडोमिल गोल्ड (250 ग्राम) को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। राया और गोभी सरसों पर चेपे की रोकथाम के लिए 40 ग्राम एकटारा 25 ताकत या 400 मिलीलीटर रोगर 30 ताकत या 600 मिलीलीटर डर्सबान/कोरोबान 20 ताकत को 80 से 125 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। फसल पर छिड़काव शाम के समय करें ताकि पर—परागण करने वाले कीड़े और शहद की मक्खियां ना मरें। सूरजमुखी की फसल को 2 सप्ताह के अंतराल पर पानी दें।