विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99advisoryyyyyyy.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-03-31 15:50:42

The right time to eliminate stomach worms in animals

  • पीएयू लुधियाना की तरफ से समय-समय पर पशुओं के पेट के कीडों को खत्म करने की सिफारिश की गई है।
  • पशुओं के पेट में गोल और चपटे कीड़े होते हैं, जिनका इलाज अलग-अलग दवाइयों से किया जाता है।
  • डॉक्टर की सिफारिश से Piperazine पाउडर, Albendazole और Fenbendazole साल्ट की गोली का प्रयोग कर सकते है।
  • जिन पशुओं को अच्छी खुराक दी जाती है और फिर भी उनकी ग्रोथ नहीं होती तो उनके गोबर की जाँच लैब में ज़रूर करवाए।
  • समय-समय पर पशुओं के खून के सैंपल की जाँच करवाए, जिससे किसी भी गंभीर बीमारी के फैलने से पहले ही इलाज किया जा सके।
  • बड़े पशुओं को हर 3 महीने के बाद साल्ट बदलकर पेट के कीड़ों वाली दवाई ज़रूर दे।
  • छोटे कटड़ी-वछडी को 3 महीने की आयु तक 3 से 4 बार किरम रहित करे।