द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-06-05 15:01:11
Suitable time for direct seeding of Paddy
सीधी बिजाई की उपचारित अलग तकनीक "उचित नमी वाले खेत में सीधी बिजाई" जिसमें पहला पानी बिजाई से 21 दिन बाद लगाया जाता है, को अपनाए।
इसकी बिजाई का अनुकूल समय जून का पहला पखवाड़ा है और बिजाई के लिए 8-10 किलो बीज प्रति एकड़ का प्रयोग करें।
सीधी बिजाई के लिए लकी सीड ड्रिल का प्रयोग करें जो बिजाई और नदीनाशक का छिड़काव साथ में ही करती है।
धान की पनीरी में जड़ गाँठ निमाटोड की रोकथाम के लिए पनीरी की बिजाई से 10 दिन पहले खेत सिंचाई के बाद आखिरी जोताई के समय 40 ग्राम सरसों की खल प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डालें।