विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Paddy_sowing_PAU.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-06-29 11:56:11

Suggestions to protect paddy/basmati from seed borne diseases.

धान: धान की पनीरी की बिजाई शुरू कर लें।

  • धान की पनीरी को खेत में लगाने के समय दरमियानी ज़मीनों में बिजाई के 7 दिन के अंदर 30 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डालें। ज़रूरत अनुसार यूरिया के प्रयोग के लिए पीएयू पत्ता रंग चार्ट विधि का प्रयोग करें।
  • धान की बिजाई के 2 से 3 दिन के अंदर सिफारिश किये नदीननाशक का प्रयोग 60 किलोग्राम रेत प्रति एकड़ के हिसाब से मिलाकर खड़े पानी में छींटा देकर करें।
  • इस समय बासमती की किस्मों CSR 30 और  पूसा बासमती 1509 की पनीरी लगाने के लिए अनुकूल है।
  • धान/बासमती को बीजों से पैदा होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए बिजाई से पहले 24 ग्राम स्प्रिंट 75WS को 80 से 100 मिलीलीटर पानी में घोलकर 80 किलो बीज का उपचार करें।
  • धान या बासमती की पनीरी में जड़ गांठ निमाटोड की रोकथाम के लिए पनीरी की बिजाई से 10 दिन पहले खेत में पानी लगाने के बाद आखिरी जोताई के समय 40 ग्राम सरसों की खल प्रति वर्गमीटर के हिसाब से डालें।