द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-07-20 11:12:59
Suggestions to prevent Sugarcane crop from falling
गन्ना: गन्ना की फसल गिरने से रोकने के लिए अगस्त के अंत तक फसल को बांध दें।
रेतली और क्ललर वाली जमीनों पर लोहे की कमी आमतौर पर आ जाती है जिसकी निशानियां नए पत्ते पर दिखाई देती है। नए पत्ते आमतौर पर पीले या सफेद रंग के दिखाई देते है। इस तत्व की कमी 1% फैरस सल्फेट (1 किलोग्राम फैरस सल्फेट/ 100 लीटर पानी) के छिड़काव करने से ही पूरी का सकते हैं। सप्ताह के अंतराल पर 2-3 छिड़काव करें।
विभिन्न तरह के तना छेदक और खास करके गुरदासपुरी तना छेदक से प्रभावित पौधे नष्ट कर दें। यह काम सप्ताह के अंतराल पर करते रहें ताकि तना छेदक फसल पर असर न कर सके।
तना छेदक की रोकथाम के लिए मित्र कीट, ट्राइकोग्रामा कीलॉन्स 20,000 प्रति एकड़ के हिसाब से जुलाई से लेकर अक्तूबर तक 10 दिन के अंतराल पर 10 से 12 बार खेत में छोड़ें।
गन्ना के घोड़े की रोकथाम के लिए 600 मि.ली. क्लोरोपाइरीफोस 20EC 400 लीटर पानी प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।