विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99_sawdwfsxcvxc.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल साइंसज़ यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-07-05 12:33:59

Suggestions for vaccination of animals against foot-and-mouth disease

पशुओं को मुँह खुर और गल घोटु के टीके नहीं लगवाए तो जल्दी लगवा लें।

  • बारिश में फव्वारों का प्रयोग बंद कर दें, पर पंखे चलते रहने दें।
  • चीचड़ की रोकथाम के लिए शेड और पशुओं पर सिफारिश दवा का प्रयोग करें।
  • मक्खी, मच्छर की रोकथाम के लिए साफ़ सफाई रखें, मच्छरदानी का प्रयोग कर सकते हैं।
  • किसी बीमारी के फैलने/होने की सूरत में (जैसे कि मुंह खुर, लंपी बीमारी) में जल्दी से वैटनरी डॉक्टर से सम्पर्क करें।
  • ब्याने के नजदीक पशुओं को दलिया दें, ब्याने से 15 दिन पहले अधिक कैल्शियम न दें।