विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Cattel_care_in_summer_PAU.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-06-28 14:58:30

Suggestions for taking care of animals these days

पशु पालन: पशुओं को गलघोटू, जांघ पर सूजन के टीके लगवाएं ताकि उन्हें इन बीमारियों से बचाया जा सके। टीके का रिकॉर्ड रखना भी बहुत ज़रूरी है।

  • पशुओं को शेड के अंदर ही रखें और उन्हें दिन में 3 से 4 बार नहलाएं।
  • यदि पशु को गर्मी लग जाए तो उसके शरीर पर ठंडा पानी भी डालें और डॉक्टर की सहायता लें ताकि उसे ग्लूकोज़ लगाया जा सके।
  • यदि पशुओं के शरीर पर कोई ज़ख्म हो जाए तो उस पर मलहम लगाएं और उन्हें मक्खियों से बचाकर रखें।