विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Fruit_Bag_bagicha.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था डिप्टी डाइरेक्टर बागवानी-कम-स्टेट नोडल अफसर, घरेलु बगीची, पंजाब
पंजाब
2023-06-06 11:08:49

Suggestions for fruit plants in the month of June

इस महीने बहुत से फलदार पौधे जैसे आम, अमरुद, नाशपाती, लीची और लुकाठ आदि को फल लगा होता है, इन्हें समय पर पानी देते रहें ताकि इनकी ग्रोथ होती रहे। आड़ू, अलूचा, लीची, फालसा के पके हुए फलों को तोड़कर ताज़े फलों के रूप में प्रयोग करें और इनसे फल पदार्थ जैसे जैम, स्क्वेश, चटनी आदि बना लें। नए लगाए पौधों के तने को धूप से बचाने के लिए पौधों के तने को पुआल आदि से ढक दें और तनों पर कली में नीला थोथा डालकर सफैदी (कली) यदि पिछले महीने नहीं की तो अभी करें। गर्मी के कारण लीची के फल का छिलका फट जाता है इस सप्ताह दो बार सिंचाई करें। नदीनों की रोकथाम के लिए पौधों की गुड़ाई करें। बेर के पौधे यदि सीथल अवस्था में हैं तो पहले हफ्ते में इनकी कटाई-छंटाई करें और गोबर की खाद डालें। आम के फल वाले पौधे को एक किलो किसान खाद डालें।