द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-11-09 19:37:45
Suggestions for farmers regarding fodder cultivation
चारे की खेती: सबसे पहले बरसीम की कटाई करें। रेतीली मिट्टी में मैंगनीज की कमी वाली फसल पर कटाई के 2 सप्ताह बाद 0.5% मैंगनीज सल्फेट (200 लीटर पानी में एक किलोग्राम मैंगनीज सल्फेट) का छिड़काव करें। मकई की फसल के पकने पर आचार के लिए बचाकर रख दें। महीने की शुरुआत में नेपियर बाजरे की कटाई कर लें। पिछेती कटाई करने से इसकी जड़ें ठंड से मर जाती हैं। अगर जौं को आचार बनाने के लिए रखना हो तो इसकी अलग से बिजाई करें। नेपियर बाजरा की कतारों के बीच जई, सेंजी या मेथी या सरसों की बुवाई करें।