द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-03-09 11:10:44
Suggestions for farmers growing Wheat, Gram and Mustard crops
कोविड-19 के कारण किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और सलाह के अनुसार सभी कृषि कार्यों के दौरान उचित अंतराल बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें और साबुन से हाथ धोना सुनिचिश्त करें।
गेहूं- गेहूं में दाने के पकने की अवस्था पर हल्की सिंचाई करना आवश्यक है।
चना- चने की फसल परिपक्व अवस्था में है। इसलिए किसानों को चने की कटाई करने की सलाह दी जाती है।
सरसों- सरसों की कटाई कर फसल को कुछ दिन धूप में सुखाने के बाद गहाई करें।