द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-02-27 13:54:13
Suggestions for farmers growing Vegetables
भिंडी- ग्रीष्मकालीन भिंडी की बुवाई शुरू करें। उन्नत किस्में- Jamuna, Jamuna OH-597, JOH-05-9, JOH-0819, Parbh hani Kranti एवं Arka anamika आदि की बुवाई करें। खेतों को पलेवा कर कम्पोस्ट (देसी खाद) डालकर बुवाई करें, जिसमें पंक्ति से पौधे की दुरी 60 से 45 सेंटीमीटर रखें।
सब्जियां- तापमान को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि कद्दूवर्गीय सब्जियों, मिर्च, टमाटर, बैंगन आदि की बुवाई करें तथा टमाटर, मिर्च, कद्दूवर्गीय सब्जियों की तैयार पौधों की रोपाई कर सकते है। बीजों की व्यवस्था किसी प्रमाणिक स्रोत से करें।