द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-03-09 11:18:47
Suggestions for farmers growing Okra and Vegetables
भिंडी- ग्रीष्मकालीन भिंडी की बुवाई शुरू करें। भिंडी में अंकुरण जल्दी हो इसके लिए बीज को 24 घंटे भिगोने के बाद बोएं। उन्नत किस्में- Jamuna, OH-597, JOH-05-9, JOH-0819, Parbhani Kranti और Arka anamika आदि। खेतों को पलेवा कर कम्पोस्ट (देसी खाद) डालकर बुवाई करें, जिसमें पंक्ति से पौधे की दुरी 60 से 45 सेंटीमीटर रखें।
कद्दूवर्गीय सब्जियां- वर्तमान मौसम में कद्दूवर्गीय सब्जियों की फसलों की बुवाई के लिए उपयुक्त है, अत: किसान ककड़ी, करेला और लोकी टिंडा आदि की बुवाई शुरू कर सकते है।
सब्जियां- तापमान को मद्देनज़र रखते हुए किसानों को सलाह है कि कद्दूवर्गीय सब्जियों मिर्च, टमाटर, बैंगन आदि की बुवाई करें तथा टमाटर, मिर्च, कद्दूवर्गीय सब्जियों की तैयार पौधों की रोपाई कर सकते है। बीजों की व्यवस्था किसी प्रमाणिक स्रोत से करें।