विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Citrus_fruits.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-05-03 11:35:53

Suggestions for citrus fruit plants

नींबू जाति के फलों को लगातार हल्की सिंचाई करते रहें। 

  • नींबू जाति के फलों के कोहरे की रोकथाम के लिए जिब्रेलिक एसिड (1.0 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी) का छिड़काव करें। जिब्रेलिक एसिड को 10-20 मिलीलीटर एल्कोहल में घोल लीजिए। 

  • नींबू जाति के पौधों के ऊपर 3.0 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से जिंक सल्फेट का छिड़काव किया जा सकता है।