द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-05-03 11:35:53
Suggestions for citrus fruit plants
नींबू जाति के फलों को लगातार हल्की सिंचाई करते रहें।
नींबू जाति के फलों के कोहरे की रोकथाम के लिए जिब्रेलिक एसिड (1.0 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी) का छिड़काव करें। जिब्रेलिक एसिड को 10-20 मिलीलीटर एल्कोहल में घोल लीजिए।
नींबू जाति के पौधों के ऊपर 3.0 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से जिंक सल्फेट का छिड़काव किया जा सकता है।