विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99beekeeping.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-01-11 10:14:57

Suggestions for beekeeping

शहद की मक्खियों के कटुंबों को इस महीने दौरान ज़्यादा नहीं खोलना चाहिए। यदि बहुत ज़रूरी हो तो किसी बंद हवा और धुप वाले दिन दोपहर के समय इनको खोलकर तेजी से निरीक्षण करें। हाईव की दरारें आदि प्लास्ट आफ पैरिस या कीचड़ से अच्छी तरह से लगा होना चाहिए। यदि कटुंब अभी भी छाया में पड़े हैं तो रोज़ाना 3 फ़ीट से कम हिलाकर धुप में कर दें। कटुंब चारों तरफ से खुले मैदान में न रखे हो बल्कि कटुंबों को किसी दीवारों के नज़दीक रखें ताकि कटुंब ठंडी हवाओं से बचे रहें। कटुंब के दरवाजे तरजीह के तौरपर दक्षिण-पूर्व की तरफ होने चाहिए। कटुंबों के नीचे से और आस पास घास/नदीन काट कर सफाई करते रहें। लंबे समय बादलवाई/कोहरा/बरसात रहने से कटुंबों में खुराक की कमी आ सकती है। ऐसी स्तिथि में कटुंबों को ज़रूरत के अनुसार चीनी के घने घोल (दो हिस्से चीनी, एक हिस्सा पानी) की खुराक देनी चाहिए। यह खुराक तरजीह के तौरपर पूरे बने हुए छत्तों में भरकर दें, नहीं तो ये खुराक डिवीज़न-बोर्ड फीडर में दें। दिसंबर में दी सर्दी की पैकिंग जनवरी महीने भी जारी रहने देनी चाहिए।