द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-03-05 15:42:57
Suggestions for Agro forestry in March
जिन किसानों ने पोपलर ओर सफेदे के वृक्ष लगाएं है उनके लिए माहिरों के सुझाव इस तरह हैं।
पोपलर: 3 साल से कम आयु की पोपलर प्लान्टेशनों में मार्च के आखिर में गन्ने की बिजाई कर सकते हैं।पोपलर प्लान्टेशनों को 10 दिनों के अंतराल पानी लगाते रहें ताकि फुटाव बढ़िया हो सके।
सफेदा: सफेदे के बीज को फरवरी-मार्च में ज़मीन से ऊँची कियारियाँ (10 से 15 सेंटीमीटर) में छींटा मार कर या लाइनों में 10 सेंटीमीटर की दूरी रख कर 20 ग्राम प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बीज दें। घास के बने हुए छप्पड़ के साथ ढक दें और जरुरत अनुसार पानी के छिड़काव करते रहे ताकि मिट्टी की ऊपरी सतह गीली रहे। जब पौधे 3 या 4 पत्ते निकाल लें तो इन्हे पॉलिथीन की थैलियों में (9''×6'') जिन्हें मिट्टी और रूडी की खाद (2:1) के साथ भर कर पानी लगाया हो, उन थैलियों में लगा दें। जब पौधे 50 सेंटीमीटर तक के हो जाएँ फिर इन्हे 50×50×50 सेंटीमीटर गड्ढे निकाल कर खेतों में लगा दें। गड्ढे को मिट्टी और रूडी की खाद (1:1) की मिश्रण के साथ भर दें। पौधे लगाने के समय ध्यान रखें कि पॉलिथीन की थैली उतारने के समय थैली के बीच की मिट्टी और जड़ों को कोई नुक्सान न पहुंचे।