द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-05-14 07:36:50
Suggestion for Poplar nursery and plantation
पोपलर: पोपलर की 3 साल से कम आयु के पौधे में हल्दी की बिजाई की जा सकती है, 3 साल या इससे अधिक आयु के पौधे में खरीफ दौरान मक्की, बाजरा, चरी, गिन्नी घास जैसे चारे उगाये जा सकते हैं। पोपलर की नर्सरी और प्लांटेशन को हफ्ते के अंतराल के बाद हलकी सिंचाई देते रहें।
पोपलर के पत्ते झाड़ने वाली सुंडी या पता लपेट सुंडी का हमला मुख्य तौर पर जुलाई से अक्तूबर महीने में अधिक होता है। नर्सरी में जिन पत्त्तों पर सुंडी या अंडे हो उन्हें तोड़ कर, इक्क्ठा करके खत्म कर दें।
पौधे के अच्छे विकास के लिए सिफारिश की नाइट्रोजन खाद का एक तिहाई भाग डालें दें। हल्की जमीनों में जिंक की कमी आमतौर पर आ जाती है, जिसकी पूर्ति के लिए सिफारिश की जिंक सल्फेट (पहले, तीसरे और पांचवें साल के लिए कर्मवार 100, 200 और 300gm प्रति पौधा) खाद डालें।