विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99udaipur_27th_feb_crops.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-02-27 13:44:01

Suggestion for farmers growing Wheat, Gram and Mustard

कोविड-19 के कारण किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों और सलाह के अनुसार सभी कृषि कार्यों के दौरान उचित अंतराल पर बनाए रहें, मास्क का उपयोग करें और साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें। 

गेहूं- समय पर बोई गई गेहूं की फसल अभी दुधिया अवस्था में है और इस क्रांतिक अवस्था पर सिंचाई करना आवश्यक है। इसलिए किसान भाइयों को सिंचाई करने की सलाह दी जाती है। खड़ी फसल में दीमक की रोकथाम हेतु chlorpyriphos 20 EC 4 लीटर प्रति हेक्टेयर सिंचाई के साथ दें। 

चना- इस सप्ताह तापमान के बढ़ने की संभावना को देखते हुए देरी से बोई गई चने की फसल में सिंचाई करें। 

सरसों- सरसों में जब पत्ते झड़ने लगे और फलियां पीली पड़ने लगे तो फसल काट लें अन्यथा कटाई में देर होने पर दाने खेत में झड़ जाने की आशंका रहती है।