विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99udaipur_2nd_march.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-03-02 12:31:26

Suggestion for farmers growing Mustard, Groundnut, Gram, Cucurbitaceous and Okra

कोरोना महामारी के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यो के दौरान मास्क का उपयोग करें और साबुन से उचित अंतराल पर 2 मिनट तक हाथ धोएं तथा एक दूसरे से 2 फ़ीट की दुरी बनाए रखें। 

सरसों- सरसों में जब पत्ते झड़ने लगे और फलियां पीली पड़ने लगे तो फसल काट लें अन्यथा कटाई में देर होने पर दाने झड़ जाने की आशंका रहती है। 

मूंगफली- ग्रीष्मकालीन मूंगफली की बुवाई शुरू करें। उन्नत किस्में- TAG-24, DH-86 और GG-2 and Pratap raj groundnut. बीज दर 100 से 120 किलो प्रति हेक्टेयर रखें। बुवाई से पूर्व बीजों को Thiram @ 3 ग्राम प्रति किलोग्राम से उपचारित कर बोयें।

चना- वर्तमान में समय पर बोई गई चने की फसल परिपक्वता अवस्था में है। इसलिए किसानों को चने की कटाई शुरू करने की सलाह दी जाती है। 

कद्दूवर्गीय सब्जियां- वर्तमान मौसम कद्दूवर्गीय सब्जियां की फसलों की बुवाई के लिए उपयुक्त है। अत: किसान ककड़ी, करेला और लौकी आदि की बुवाई शुरू कर सकते हैं। 

भिंडी- ग्रीष्मकालीन भिंडी की बुवाई शुरू करें। भिंडी में अंकुरण जल्दी हो सकें इसके लिए बीज को 24 घंटे भिगोने के बाद बोएं।