विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99uttarkhand_crop_28th_june.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-06-28 12:19:45

Sowing of Paddy, Kidney Bean, Moong and Soybean should be done keeping in mind the season

राजमा- राजमा की बुवाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।

मूंग- पर्वतीय घाटी क्षेत्रों में मूंग की बुवाई करें। अधिक उत्पादन हेतु उन्नत प्रजातियों का प्रयोग करे।

धान- घाटी व कम ऊँचे क्षेत्रों में, रोपाई का कार्य पूर्ण करें। बासमती तथा सुगन्धित किस्मों की पौध डालें।

सोयाबीन- नैनीताल के भावर क्षेत्र में सोयाबीन की बुवाई करें। बीज को राइजोबियम कल्चर एवं बायो एजेंट से उपचारित करने के उपरान्त ही बुवाई करें।