द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-05-20 11:55:49
Some tips related to dairy farming in summer
भैंसों में गर्मी के महीने में पूरी तरह से हीट में ना आने की मुश्किल आ जाती है। सुबह सुबह और शाम के समय हीट की निशानियों को ध्यान से देखना चाहिए। यदि भैंसें तारे करती है तो यह हीट की निशानी है। यदि पशुओं को गला घोटू और टांगों की सोजिश के टीके न लगवाए हों तो यह बीमारियां बड़ा नुक्सान कर सकती है। इसलिए यदि टीके पहले नहीं लगवाए तो लगवा लेने चाहिए। पशुओं को चिचड़, जूं, और मक्खियों से बचना चाहिए। इसके लिए डॉ की सलाह से दवाई का सही प्रयोग करना चाहिए । इस मौसम में पशुओं को हवादार शेड के अंदर रखें । उन्हें ठंडा और ताजा पानी दें। अधिक दूध देने वाले पशुओं का इस मौसम में ख़ास ध्यान रखना चाहिए। यदि जरुरत हो तो शेड के अंदर कूलर और छत वाले पंखे लगवाने चाहिए ताकि आवश्यकता अनुसार तापमान रखा जा सके । जो किसान बैल से काम लेते हैं उन्हें चाहिए कि बैल को दुपहर के समय ठंडी जगह में रखें और इस समय उनसे काम न लिया जाए। यदि गर्मी के कारण पशु की नकसीर फूट जाए तो उसका सिर ऊपर उठा कर बर्फ वाला ठंडा पानी सिर पर डालना चाहिए। यदि पशुओं का ताप बढ़ता हो तो नजदीकी लेबोरेटरी से खून टेस्ट करवाना चाहिए ।