विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_poplar.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-06-07 11:40:32

Proper growth of poplar and protection from heat

पोपलर: पोपलर के सही विकास और गर्मी से बचाने के लिए पौधे को सात दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें। जिंक की कमी वाली ज़मीनों में 100, 200 और 300 ग्राम जिंक सल्फेट (21% जिंक) प्रति पौधे के हिसाब से क्रमवार एक, तीन और पांच साल की आयु की प्लांटेशन डालें। खाद को मिट्टी में मिलाकर डालें और हल्की सिंचाई करें।

पोपलर के पत्ते झाड़ने वाली सुंडी या पत्ता लपेट सुंडी का हमला होने के कारण प्लांटेशन में जिन पत्तों पर इन सुंडियों के अंडे हो उन्हें तोड़ कर इकट्ठा करके नष्ट कर दें। धान के आलावा खरीफ की सभी फसलें पोपलर प्लांटेशन में तीन साल की आयु तक उगाई जा सकती है।