विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_maize_hdyrgs.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-06-24 12:14:48

Prevention of fall armyworm in maize crop

फाल आर्मीवर्म: फाल आर्मीवर्म की छोटी सुंडी पत्ते को खाती है। बड़ी सुंडी गोभ को लगभग पूरी तरह खाकर भारी मात्रा में बीठ करती है। इस सुंडी की पहचान इसके सिर की तरफ सफेद रंग के अंग्रेजी के अक्षर के उल्टे निशान और पिछले सिरे के पास चारो तरफ लगे चार बिंदु से होती है। इस कीट के फैलाव को रोकने के लिए मक्की की बिजाई के साथ वाले खेतों में थोड़े-थोड़े अंतराल पर न करें। इस कीट की रोकथाम के लिए 0.4ml कोराजन 18.5 SC (क्लोरेंट्रानिलिप्रोल) या 0.5ml डेलीगेट 11.7SC (स्पाइनटोरम) या 0.4gm मिज़ाइल 5SG (एमामेक्टिन बैंजोएट) प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। कीट की रोकथाम के लिए छिड़काव मक्की की गोभ की तरह करें। यदि हमला उंची जगह में हो या फसल 40 दिन से बड़ी हो और छिड़काव में मुश्किल हो तो मिट्टी और कीटनाशक के मिश्रण (लगभग आधा ग्राम) को हमले वाली गोभ में डालकर फाल आर्मीवर्म की रोकथाम की जा सकती है। मिश्रण बनाने के लिए 5ml कोराजन 18.5SC या डेलीगेट 11.7SC या मिज़ाइल 5SC को 10ml पानी में घोलकर एक किलो मिट्टी में अच्छी तरह मिलाएं।